किसी भी कन्स्ट्रक्शन या मैन्ट्नन्स साइट पर Crane Lifting करते समय काफी खतरे होते हैं, अगर किसी भी भारी समान को सही और सेफ तरीके से नहीं लिफ्ट किया गया तो इससे काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए Heavy और Critical Lifting करते समय सही Lifting Plan की जरूरत होती है, ताकि इस प्रकार की लिफ्टिंग को सफलतापूर्वक सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया जा सके।
इस आर्टिकल में मैं आपको Lifting Plan क्या होता हैं और इसके फॉर्मैट कैसे होते हैं इसके बारे में बताने वाला हूँ, ताकि आपको भी इसके बारे में सही से हिन्दी में जानकारी मिल सके, और आप भी अपने साइट पर Crane Lifting को सुरक्षित दिशा में करवा सकें। आइए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते हैं।
Lifting Plan Kya Hai?
Lifting Plan में सभी महत्वपूर्ण लोड फ़ैक्टर्स और साइट फ़ैक्टर्स की गणना करके, लोड के बारे में जानकारी के मुताबिक किस कपैसिटी का क्रैन, रिगिंग का समान और रैडीअस, बूम लेंगथ आदि की गणना लिखी होती है और सभी को लिफ्टिंग प्लान के हिसाब से ही लिफ्टिंग को अंजाम दिया जाता है।
Lifting Plan में लिखे गए सभी प्रकार की जानकारी को Crane Lifting Operation से जुड़े सभी मेम्बर्स को बताना होता है, इसके लिए एक छोटा Toolbox talk, Lifting Supervisor के द्वारा किया जाता है और लिफ्टिंग को प्लान में बताए गए सभी दिशा निर्देश को फॉलो करना होता है। लिफ्टिंग ऑपरेशन को स्वीकृत Lift Plan के अनुसार सख्ती से संचालित किया जाना चाहिए और यदि लिफ्ट प्लान से किसी भी तरह का बदलाव होने पर काम रोक दिया जाना चाहिए और दोबारा लिफ्टिंग प्लान को रिव्यू करने के बाद ही काम स्टार्ट किया जाना चाहिए।
Contents of Lifting Plan
अब मैं आपको बताता हूँ की Lifting Plan में क्या क्या Contents लिखा होता है, और इसमें कितने सेक्शन होते हैं, वैसे देखा जाए तो लिफ्टिंग प्लान का फॉर्मैट कंपनी के हिसाब से अलग अलग हो सकत है, लेकिन इसका उद्देश्य हमेशा समान ही होता है, इसक उद्देश्य यही है की जो लिफ्टिंग की जा रही है वो सुरक्षित तरीके से की जा सके। लिफ्टिंग प्लान में निम्नलिखित कंटेन्ट होते हैं इसके हिसाब से कपैसिटी को केलकुलेट किया जाता है:-
1. Crane Capacity:
Description | Total Load/Length | Unit |
Boom Length | 36 | M |
Radius | 15 | M |
Chart Capacity (SWL) | 12 (From Load Chart) | T |
2. Load Description:
Description | Total Load/Length | Unit |
Weight of Shackles & Belts | 0.5 | T |
Weight of Hook block, Beam | 2 | T |
Load/Equipment Weight (W) | 3 | T |
Total Load to be Lift | 5.5 | T |
% of Crane Capacity | 45.83 (After Calculation) | % |
Lifting Plan Calculation
अब मैं आपको बताता हूँ की Lifting Plan को कैसे भरना है और इसका केलकुलेशन कैसे किया जाता है, सबसे पहले आपको जिस कपैसिटी का Crane है उसके Load Chart को अपने पास रख लेना है, फिर उसके बाद जैसा की ऊपर बताया गया है, की मान लेते हैं की:-
Crane Boom Length = 36 Meter
Crane Radius = 15 Meter
Crane Capacity (SWL) = ??
आपको क्रैन की कपैसिटी को निकालने के लिए क्रैन के Load Chart को देखना पड़ेगा, मेरे पास जिस क्रैन का लोड चार्ट है उसके हिसाब से इसका SWL 12 Ton का होता है, इसलिए:-
Crane Capacity (SWL) = 12 Ton (As per Load Chart)
इसके बाद आपको जिस लोड को उठाना है, क्रैन के हुक ब्लॉक, बीम और बेल्ट और इसके शैकल के वैट को जोड़ लेना है:-
Weight of Shackles & Belts = 0.5 Ton
Weight of Hook block, Beam = 2 Ton
Load/Equipment Weight (W) = 3 Ton
Total Load to be Lift = 5.5 Ton
% of Crane Capacity = ??
अब आपको ये जानना है की जिस क्रैन से आपको ये 5.5 Ton का लोड को उठाना है, उस क्रैन की कितनी % क्षमता इसको उठाने में उपयोग होगी, (ध्यान रखें की इसकी पर्सेन्ट क्षमता 80% से ऊपर नहीं होनी चाहिए) तो इसको केलकुलेट करने के लिए नीचे लिखे इस फार्मूला का उपयोग किया जाता है:-
ऊपर दिए गए Lifting Plan Formula के हिसाब से हमें Crane की Capacity को निकाल लेना है:-
इस प्रकार से इस क्रैन की लिफ्टिंग कपैसिटी 45.83% की निकल कर आई है जो की 5.5 टन के वैट को उठाने में सक्षम है, और इस क्रैन की लिफ्टिंग कपैसिटी का पर्सेन्ट इसके रेंज के अंदर है। इस प्रकार से ही आप किसी भी Crane की लिफ्टिंग प्लान को बना सकते हैं, और इसका Calculation भी कर सकते हैं और इसे वेरफाइ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Basic Hand Signals for Crane in Hindi
Lifting Plan Format in Excel
अब आपने अगर इस पूरे आर्टिकल को पढ़ लिया है, तो मैं आपको Lifting Plan Excel Format को आपको फ्री में डाउनलोड करके को बताने वाला हूँ, इस फॉर्मैट को डाउनलोड करने का आपको ये फायदा होने वाला है की इससे इसमे डाटा डालने पर ये ऑटोमैटिक केलकुलेट हो जाएगा। आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से इसे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।