दोस्तों Permit to Work के बारे में मैंने कुछ महीने पहले एक आर्टिकल लिखा था जिसे आपलोगों ने काफी पसंद किया था, उसी से रिलेटेड मुझे काफी कमेन्ट आए थे की मैं आप लोगों के लिए Work Permit Receiver Duties या Permit Holder Duties की क्या क्या Job Responsibility होती है इसके बारे में आपलोगों को बताया जाए, इसलिए आप सबकी ही डिमांड पर इस लेख में मैं आपको Work Permit Receiver या Permit Holder की क्या क्या कॉमन ज़िम्मेदारियाँ होती हैं इसके बारे में बताने वाला हूँ।
Work Permit Receiver जिसे Permit Holder भी बोलते हैं, किसी भी Oil & Gas और Construction Industry में काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। उनके ऊपर सेफ़्टी पॉइंट ऑफ व्यू से काफी जिम्मेदरियाँ होती हैं, किसी भी फैक्ट्री के Restricted Area में काम करने से पहले काफी चीजें और पर्मिट में लिखे गए कंट्रोल को साइट पर अप्लाइ करना पड़ता है, इसके लिए Pemit Receiver / Permit Holder को अपना काम बखूबी निभाना पड़ता है। आइए इनके बारे में डीटेल में समझते हैं।
Work Permit Receiver Kya Hai?
Work Permit Receiver जिसे Permit Holder भी कहा जाता है, ऑइल और गैस इंडस्ट्री में काफी क्रूशल रोल अदा करते हैं, इनपर काफी ज़िम्मेदारियाँ होती हैं। ऑइल एण्ड गैस इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी Aramco, QE, BP आदि बड़े Organizations के द्वारा इस रोल को इन्ट्रोडूस किया गया है, ताकि रीस्ट्रिक्टिड एरिया में काम करवाते समय हेल्थ एण्ड सेफ़्टी को सही से फॉलो किया जा सके।
Permit Receiver बनने के लिए कोई अलग से योग्यता की जरूरत नहीं होती है, इसके लिए आपको आपको कंपनी में Foreman या Crew Leader के तौर पर मान्य होने की अवशयकता होती है। लेकिन इसके लिए क्लाइंट कंपनी के द्वारा इग्ज़ैम और इंटरव्यू लिया जाता है और पास होने पर सर्टिफिकेट इशू किया जाता है।
वर्क पर्मिट रीसीवर या पर्मिट होल्डर बनने के लिए क्लाइंट कंपनी के द्वारा इग्ज़ैम और इंटरव्यू कन्डक्ट किया जाता है और उसमें पास होने के बाद सर्टिफिकेट कार्ड इशू किया जाता है। ज्यादातर कंपनी अपने Site Foreman या Crew Leader को इसके इग्ज़ैम में भेजती हैं ताकि उन्हें काम के बारे में भी पता हो और Crew Leader/Foreman और Work Permit Receiver / Holder को अलग अलग ना रखना पड़े। अब मैं आपको बताता हूँ की Work Permit Receiver Duties या Permit Holder Duties & Responsibilities क्या क्या होती है:-
Work Permit Receiver Duties | Permit Holder Duties & Responsibilities
अब मैं आपको स्टेप्स में बताता हूँ की Work Permit Receiver Duties & Responsibilities क्या क्या होती हैं, इनकी जो नीचे ड्यूटी बताई गई है वो कोई लिमिटेड नहीं है इसके अलावा भी कुछ और ज़िम्मेदारियाँ होती हैं, ये कंपनी और क्लाइंट पर निर्भर करता है, Work Permit Receiver Duties & Responsibilities निम्नलिखित हैं:-
1. Initiating and completing all applicable sections of the Permit to work
Work Permit Receiver/Holder की सबसे पहली जिम्मेदारी ये होती है की वो चेक करे की Permit Issure के द्वारा पर्मिट साइन होने के बाद उसमे दिए गए सभी सेक्शन को फिल कर दिया गया है और उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स और सर्टिफिकेट भी पर्मिट के साथ अटैच्ट हैं, और उसमे लिखे गए प्रीकॉशन को आपने अच्छी तरह से समझ लिया है, उसके बाद आपको पर्मिट पर साइन करके एक्सेप्ट करना है। जब तक आप पर्मिट में लिखे गए, Hazards, Controls और प्रीकॉशन मेशर को समझ ना लें तब तक पर्मिट साइन न करें, अगर कोई डाउट हो तो पर्मिट इशूअर से कन्फर्म कर लें।
2. Supervising the work prescribed in the permit to ensure it is conducted in the most efficient manner
Work Permit Receiver Duties के अगले रोल में पर्मिट मिलने के बाद पर्मिट को लेकर अपने क्रू मेम्बर को पर्मिट में लिखे इन्स्ट्रक्शन, Hazards और कोन्टरोल्स को बताना होता है और पर्मिट के हिसाब से Tool Box Talk कन्डक्ट करना होता है और उसके बाद काम को स्टार्ट करके काम को मानिटर करना होता है ताकि इन्शुर किया जा सके की काम को पर्मिट में लिखे गए इन्स्ट्रक्शन के अनुसार किया जा रहा है। पर्मिट रीसीवर को हर समय अपने क्रू के साथ ही रहना होता है, अगर किसी काम से उसे साइट से बाहर जाना होता है जैसे की कोई टूल लेने के लिए या कोई मीटिंग हो तो उसे काम को बंद करके ही साइट से जाना चाहिए।
3. Ensure to provide enough resources & PPE’s as per Job requirements
Work Permit Receiver Duties में एक जिम्मेदारी है की साइट पर काम के हिसाब से जो टूल्स, मटेरियल्स और PPE’s की जरूरत हो उसे प्रवाइड करवाना और ये इन्शुर करना की सभी लोग जो उनकी पर्मिट के अन्डर में काम कर रहें हैं वो सभी Safety Rules को फॉलो कर रहें है और सभी Required PPE’s का सही से इस्तेमाल रहें हों।
4. Notifying the issuer of Work Permit
Work Permit Receiver Duties में ये भी जिम्मेदारी है की Work Permit Issuer से Communicate करना और चल रहे काम के Progress के बारे में बताना और किसी प्रकार की ईमर्जन्सी की स्थिति में काम को बंद करके पर्मिट इशूअर को नोटफाइ करना भी इनकी एक जिम्मेदरी में शामिल है।
5. Suspending the work and requesting the issuance of a new permit if the work in progress
अगर पर्मिट में लिखी गई वलिडिटी टाइम के बाद भी काम को कन्टिन्यू करना होता है तो पर्मिट रीसीवर को काम को सस्पेन्ड करके पर्मिट को एक्सटेंड करने के बाद ही दोबारा काम को शुरू करना चाहिए।
6. Ensuring that the permit issued during the work is valid and displayed at the work site during the operation of the work.
पर्मिट रीसीवर की ये भी एक जिम्मेदारी है की इशू कीये गए परमिट की कॉपी को हमेशा वर्क साइट पर डिस्प्ले करना चाहिए ताकि किसी के भी इन्स्पेक्शन करने पर यहाँ वहाँ ना ढूँढना पड़े।
7. Stop the work if site conditions change or become hazardous
पर्मिट रीसीवर को ये अधिकार और उसकी ये भी एक जिम्मेदारी है की अगर साइट का कन्डिशन चेंज हो जाता है या अगर उसे ऐसा लगता है की साइट काम करने के लिए सेफ नहीं है तो उसे काम को तुरंत बंद पर देना चाहिए। और पर्मिट इशूअर को इन्फॉर्म करना चाहिए।
8. Ensure area is safe and returned operational before closing the permit
Permit Receiver को यह सुनिश्चित करना है कि यदि काम पूरा हो गया है, तो लोकैशन को सेफ और ऑपरेशन की कन्डिशन में छोड़ा गया है; सभी उपकरण, टूल्स और मटेरियल्स को साइट से हटा दिया जाए सही से लोकैशन की हाउस्कीपिंग कर दी गई है यानि साइट को साफ सुथरा कर दिया गया है और यह इन्शुर किया जाए कि काम करने का परमिट क्लोज़ कर दे।
ये भी पढ़ें – PTW Kya hai (Permit to Work) – पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों! Work Permit Receiver Duties या Permit Holder की Basic Duties हर जगह लगभग सेम ही होती है बस पर्मिट प्रोसीजर थोड़ा अलग अलग हो सकता है, इसके लिए सभी ऑइल एण्ड गैस कंपनी ट्रैनिंग प्रवाइड करवाती हैं ताकि उनका सिस्टम को फॉलो किया जा सके। Work Permit के द्वारा Authorized किए गए काम में Safety, Compliance और Efficiency बनाए रखने के लिए Permit Receiver की ये जिम्मेदारियाँ काफी महत्वपूर्ण हैं, इनका एक ही मकसद होता है काम को सेफली बिना किसी एक्सीडेंट के किया जा सके।
Frequently Asked Questions:-
वर्क परमिट रिसीवर का कार्य क्या है?
Work Permit Receiver/Holder की सबसे पहली जिम्मेदारी ये होती है की वो चेक करे की Permit Issure के द्वारा पर्मिट साइन होने के बाद उसमे दिए गए सभी सेक्शन को फिल कर दिया गया है और उससे जुड़े डॉक्युमेंट्स और सर्टिफिकेट भी पर्मिट के साथ अटैच्ट हैं, और उसमे लिखे गए प्रीकॉशन को आपने अच्छी तरह से समझ लिया है और..
अरामको परमिट रिसीवर क्या है?
Work Permit Receiver जिसे Permit Holder भी कहा जाता है, ऑइल और गैस इंडस्ट्री में काफी क्रूशल रोल अदा करते हैं, इनपर काफी ज़िम्मेदारियाँ होती हैं। ऑइल एण्ड गैस इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी Aramco, QE, BP आदि बड़े Organizations के द्वारा इस रोल को इन्ट्रोडूस किया गया है, ताकि रीस्ट्रिक्टिड एरिया में काम करवाते समय हेल्थ एण्ड सेफ़्टी को सही से फॉलो किया जा सके।
सऊदी अरब में वर्क परमिट रिसीवर के लिए योग्यता क्या है?
पर्मिट रीसीवर बनने के लिए कोई अलग से योग्यता की जरूरत नहीं होती है, इसके लिए आपको आपको कंपनी में Foreman या Crew Leader के तौर पर मान्य होने की अवशयकता होती है। लेकिन इसके लिए क्लाइंट कंपनी के द्वारा इग्ज़ैम और इंटरव्यू लिया जाता है और पास होने पर सर्टिफिकेट इशू किया जाता है।
परमिट धारक / होल्डर क्या है?
वर्क पर्मिट रीसीवर या पर्मिट होल्डर बनने के लिए क्लाइंट कंपनी के द्वारा इग्ज़ैम और इंटरव्यू कन्डक्ट किया जाता है और उसमें पास होने के बाद सर्टिफिकेट कार्ड इशू किया जाता है। ज्यादातर कंपनी अपने Site Foreman या Crew Leader को इसके इग्ज़ैम में भेजती हैं ताकि उन्हें काम के बारे में भी पता हो और Crew Leader/Foreman और Work Permit Receiver / Holder को अलग अलग ना रखना पड़े।