दोस्तों रमज़ान का बा बरकत महिना आ चुका है, जैसा की हम सब जानते हैं की इस महीने में हम पूरे 30 दिनों तक रोज़े रखते हैं, और अल्लाह की इबादत करते हैं, बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो काम पर जाते हैं उनके काम काफी थकान से भरा हुआ भी हो सकता है, जब हम अचानक से खाने पीने को छोड़ देते हैं तो हमारे शरीर पर कुछ प्रभाव होते हैं, अगर Ramadan Safety Tips को सही से मैनेज किया जाए तो हम बिना किसी परेशानी के काम करने के दौरान भी रोज़े को रख सकते हैं।
इस आर्टिकल में मैं आपको Ramadan Safety Tips और आप अपने साइट पर Safe Ramadan को कैसे मैनेज कर सकते हैं ताकि आपके इबादत और रोज़े में कोई प्रॉब्लम नहीं आए। तो आइए इसके बारे में पूरी जानकारी पूरी डीटेल से देखते हैं ताकि आपको सही से समझ में आ सके और आपका रमजान अच्छे से गुज़र सके, लेकिन सबसे पहले रमजान के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं।
Ramadan Kya Hai?
Ramadan Safety Tips के बारे में बताने से पहले मैं उन गैर मुस्लिम भाइयों के लिए Ramadan क्या होता है, इसके बार में कुछ डीटेल बता देता हूँ। दोस्तों! रमजान मुसलमानों का एक अफजल तरीन महिना है, इसमें मुसलमानों के द्वारा 30 रोज़े रखे जाते हैं, और इबादतें की जाती है, रोज़े का टाइम सुबह के एक फिक्स टाइम से सहरी करके शुरू होता है और शाम के एक फिक्स टाइम तक चलता है, इस दौरान रोजेदार न तो कुछ खा सकते हैं और न ही कुछ पी सकते हैं।
शाम के समय में रोजेदार इफ्तार करके रोज़े को खोलते हैं, और इस प्रकार एक रोज पूरा होता है। इसी तरह 30 दिनों तक रोज़े रखने होते हैं और इस महीने को रमज़ान कहा जाता है।
Ramadan Safety Tips
Ramadan Safety Tips में हम ये बताने वालें हैं की रोज़े के दौरान खाने, सोने और दूसरी गतिविधियां में काफी चेंजेस होते हैं, यदि इसे सही से मैनेज नहीं किया जाता है, तो ये परिवर्तन इंसान के शरीर पर अतिरिक्त तनाव डालते हैं, जिससे थकान होती है और कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। यदि इंसान का स्वास्थ्य अच्छा है, तो शरीर कुछ दिनों में धीरे-धीरे ऐडजस्ट हो जाता है।
Effects of Fasting During Ramadan
- शरीर में ग्लूकोस की मात्रा कम होने के कारण लो ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है।
- जब शरीर में पानी की मात्रा सामान्य से कम हो जाती है, तो Dehydration की समस्या हो सकती है, जिसकी वजह से शुगर और साल्ट (Electrolytes) का बैलन्स बिगड़ सकता है।
- जिस वजह से इंसान में थकावट, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, कान्सन्ट्रैशन में कमी, नींद की कमी, मतली और Dehydration जैसी समस्या हो सकती है।
High Risk time of Fasting
कुछ ऐसे समय होते हैं जब रोज़े के दौरान काफी खतरनाक हो सकते हैं, जिनका खयाल रखना काफी जरूरी होता है जैसे की :-
- Driving करते समय
- जब काम की गतिविधि ज्यादा होती है
- रोज़े के दौरान दोपहर से पहले और दोपहर के बाद ऐसा टाइम होता है जब कुछ ना खाने या पीने के कारण थकान और कमजोरी फ़ील होती है।
Sleeping Habits in Ramadan
- रमजान के दौरान अक्सर सोने की आदतें बदल जाती हैं
- रोजेदार रात में देर रात तक जागते हैं और सेहरी के लिए सुबह जल्दी उठते हैं।
- इसके लिए ध्यान रखा जाना चाहिए की सात से आठ घंटे की नींद सभी के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के लिए महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें – Safety Officer Job Interview कैसे Pass करें?
Safe Ramadan at Work | Safe Ramadan Precautions
अब मैं आपको Ramadan में काम के दौरान खुद को कैसे सेफ रखें, इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ, Ramadan Safety Tips के लिए नीचे लिखे पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें:-
- इफ्तार में, पहले बहुत हल्का भोजन करें (जैसे: खजूर और जूस या सूप)
- इफ्तार के बाद रात में खाना जरूर खाएं, और सहूर में अच्छी तरह से खाएं।
- इफ्तार के बाद और सहरी में ढेर सारा पानी पिएं (कुल मिलाकर 8-10 गिलास पीने की कोशिश करें)
- सिर्फ पानी पिएं, अन्य तरल पदार्थ नहीं। हमारा शरीर अन्य पेय पदार्थों का ठीक से ऐब्सॉर्ब नहीं कर पाता है।
- सहूर (सहरी) में चाय पीने से बचें – चाय पेशाब में नमक को बाहर निकलती है, जो रोज़े के दौरान हमारे शरीर के लिए आवश्यक होता है।
- सोडा, कॉफी या कोक पीने से बचें, रमजान के तीन दिन से पांच दिन पहले धीरे-धीरे इन का सेवन कम कर दें। क्यूंकी कैफीन में अचानक कमी से सिरदर्द, मिजाज में चिड़चिड़ापन हो जाता है।
- भोजन में पर्याप्त मात्रा में सब्जियों का सेवन करें। भोजन के अंत में उच्च पानी की मात्रा वाले फल खाएं (जैसे तरबूज, संतरा, स्ट्रॉबेरी)
- ज्यादा मीठी चीज या जिसमे ज्यादा शुगर हो उसे खाने से बचें।
- गर्म और मसालेदार, तली-भुनी चीजों और ज्यादा नमकीन खाने से बचें
- पर्याप्त नींद लें कम से कम सात से आठ घंटे की नींद लें।
- काम के दौरान ज्यादा वर्क्लोड होने पर शिफ्ट सिस्टम का उपयोग किया जाना चाहिए।
- ड्राइविंग के दौरान अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, अगर फस्टिन के दौरान ड्राइविंग करते हैं तो लंबी दूरी की ड्राइव से बचे या डबल ड्राइवर का उपयोग करें। अगर थकान या कमजोरी फ़ील हो रही हो तो गाड़ी को साइड में लगा कर आराम करना जरूरी है।
- डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इफ्तार और सोने के बीच पर्याप्त पानी पिएं।
- रमज़ान के दौरान रोज़े रखने वालों की respect करें, और उनके सामने खाने और पीने से बचें।
Gulf Rules During Ramadan
रमजान के पवित्र महीने के दौरान, मुसलमानों के लिए काम करने का समय घटाकर प्रति दिन 6 घंटे कर दिया जाता है,और दिन के उपवास की अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से खाने, पीने या धूम्रपान करने की अनुमति नहीं होती है। आप नीचे दिए गए विडिओ के द्वारा भी इसे समझ सकते हैं। आपको ये आर्टिकल Ramadan Safety Tips कैसा लगा हमें जरूर बताएं।