दोस्तों! अगर आपका सपना भी एक Safety Professional बनने का है और आप भी एक ऐसे Safety Officer Course की तलाश कर रहें हैं जिसे करने के बाद आपका ये सपना पूरा हो सके तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आयें हैं। इस पोस्ट में आपको मैं ऐसे Safety Officer Course के बारे में बताने वाला हूँ जिसे करने के बाद आप Safety Officer की जॉब पाने के लिए एलिजबल हो जाएंगे।
दोस्तों! सबसे पहले मैं उन भाई लोगों के लिए कोर्स बताऊँगा जो इंडिया में ही सेफ़्टी ऑफिसर की जॉब करना चाहते हैं यानि उन्हें आउट ऑफ कन्ट्री जाकर जॉब नहीं करना है। और दूसरे सेक्शन में मैं ऐसे कोर्स के बारे में बताऊँगा जिसे करने के बाद आप इंडिया के बाहर यानि गलफ जैसी कंट्रीस में जॉब करने के लिए एलिजबल हो जाएंगे। सबसे पहले मैं आपको वैसे Safety Officer Course के बारे में बता रहा हूँ जिसे करने के बाद आप इंडिया में आसानी से जॉब पा सकते हैं।
Best Safety Officer Course for Job in India
अगर आप इंडिया में ही रहकर Safety Officer की जॉब पाना चाहते हैं तो आपको एक साल का एक कोर्स होता जिसे ADIS/PDIS/DIS कहा जाता है उसे कर लेना चाहिए, लेकिन ये कोर्स को आपको सिर्फ और सिर्फ CLI या RLI यानि की Central Labor Institute, Mumbai और Regional Labor Institute, Chennai/Kanpur/Faridabad/Shillong या Kolkata से ही करना चाहिए।
ये इंस्टिट्यूट Indian Factory Act 1948 के मुताबिक सेफ़्टी ऑफिसर को क्वालिटी ट्रैनिंग प्रवाइड करवाते हैं और इसके डिप्लोमा को स्टेट गवर्नमेंट Directorate of Technical Education Board के द्वारा प्रवाइड किया जाता है।
ये एक फुल टाइम कोर्स है जिसका Duration एक साल का होता है। इसमें अड्मिशन हर साल अप्रैल के महीने से शुरू होती है और जुलाई के महीने से इसका कोर्स के क्लास स्टार्ट हो जाते हैं। इसमे अड्मिशन लेने के लिए आपके पास पीसीएम में Graduation/BE/BTech या State Technical Board से Diploma होना जरूरी है। इस कोर्स का फीस लगभग 25000 रुपए होता है जिसे आपको अड्मिशन के समय देना होता है।
ये कोर्स करने के बाद आपको इंडिया में सेफ़्टी ऑफिसर की जॉब के लिए एलिजबल हो जाते हैं क्यूंकी CLI/RLI से किया गए Industrial Safety कोर्स की काफी वैल्यू होती है। वैसे सेफ़्टी के डिप्लोमा तो बहुत सारे प्राइवेट इंस्टिट्यूट करवाते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है की जो मैंने इंस्टिट्यूट बताया है वहाँ से ही कोर्स करने की कोशिश करें।
Admission Process in ADIS/PDIS/DIS
Safety Officer Course में अड्मिशन का प्रोसेस मैं आपको बता देता हूँ। कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र पूरी तरह से दो प्रतियों में, सभी प्रकार से पूर्ण, प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ बताए गए निर्धारित समय तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से केवल निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:-
“एडीआईएस/डीआईएस/पीडीआईएस पाठ्यक्रम 2023-24 के लिए अध्यक्ष केंद्रीय जांच समिति केंद्रीय श्रम संस्थान, दूसरी मंजिल, मुख्य भवन एन.एस. मंकिकर मार्ग, सायन, मुंबई – 400022”
Note:- लिफाफे के ऊपर “ADIS/DIS/PDIS के लिए आवेदन” अवश्य लिखा होना चाहिए। केंद्रीय जांच समिति द्वारा जांच के बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची डीजीएफएएसएलआई की वेबसाइट www.dgfasli.gov.in पर अपलोड की जाएगी।
Selection Process
पात्र उम्मीदवारों के लिए Interview की सटीक तारीख वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। केवल Interview के लिए बुलाना ही चयन की गारंटी नहीं है। Interview में भाग लेने के लिए इस संस्थान द्वारा कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
ध्यान दें:- जिन अभ्यर्थियों का पहले चयन हो गया था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए और जिन अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम बंद कर दिया, उन पर इस पाठ्यक्रम के लिए दोबारा विचार नहीं किया जाएगा।
जो आवेदन प्रॉस्पेक्टस और संयुक्त आवेदन पत्र में उल्लिखित सभी प्रकार से पूर्ण नहीं होंगे, उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा और आवेदन की अस्वीकृति के संबंध में व्यक्ति को कोई संचार नहीं किया जाएगा। आवेदन की अस्वीकृति का कारण, यदि कोई हो, केंद्रीय जांच समिति द्वारा अंतिम रूप दिए जाने के बाद डीजीएफएएसएलआई की वेबसाइट www.dgfasli.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।
Best Safety Officer Course for Job Outside India
अब बात करते हैं की अगर आपको इंडिया के बाहर Safety Officer की जॉब करनी है तो आपके लिए कौन सा Safety Officer Course सही रहेगा? दोस्तों! इंडिया के बाहर, जैसे की Gulf जैसी कंट्रीस में सेफ़्टी ऑफिसर की जॉब में एलिजबल होने के लिए आपको एक International Certificate Course करना होता है जिसे NEBOSH IGC कहा जाता है। ये एक UK का Level-3 का सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे इंडिया में किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में अड्मिशन लेकर किया जा सकता है।
ये एक Online Open Book Exam है जिसमे 14 दिनों का क्लास होता है और फिर दो पेपर के Exam देने होते हैं, IG -1 और IG -2, इसके बारे में मैं डीटेल से आर्टिकल लिख चुका हूँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। NEBOSH IGC की फीस लगभग 50 हज़ार रुपए होती है।
इसमे Admission लेने के लिए आपको English लिखने, पढ़ने और समझने की काबिलियत होनी चाहिए और इसमे Admission के लिए बेसिक Academic Qualification होनी चाहिए, इसमे कोई डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती है। इसमे पास होने पर लगभग 2 महीने के बाद UK से सर्टिफिकेट आ जाता है। आजकल गल्फ जैसे देशों में Safety Officer की जॉब पाने के लिए NEBOSH IGC की जरूरत पड़ती है क्यूंकी बहुत सारी कंपनी इसे एक मैन्डटोरी रूप से मांगते हैं तभी आपकी CV/Resume को इंटरव्यू के लिए एलिजबल किया जाता है।
Conclusion
दोस्तों! इंडिया में Safety Officer की जॉब करने के लिए NEBOSH IGC कोर्स की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको जो मैंने ADIS कोर्स के बारे में बताया वही सही है, लेकिन अगर आप आउट ऑफ इंडिया में जॉब की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए NEBOSH IGC करना ही पड़ेगा क्यूंकी आज कल लगभग सारी कॉम्पनीस में Safety Professional की जॉब के लिए ये एक मैन्डटोरी रिक्वाइर्मन्ट हो गई है। इसके साथ साथ आप IOSH MS कोर्स भी कर सकते हैं तो और भी सोने पे सुहागा हो जाएगा लेकिन ये Mandatory नहीं है।
आपको ये आर्टिकल Best Safety Officer Course कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपका कोई सुझाव है या कोई प्रश्न है तो हमें आप Contact Form से लिख सकते हैं।