NEBOSH Course Fees:- दोस्तों अगर आप भी NEBOSH का कोई Course करना चाह रहें हैं और आपको इसकी फीस के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में जानकारी बताने वाला हूँ। एक सेफ़्टी प्रोफेशनल बनने के लिए NEBOSH की Certification की काफी वैल्यू होती है अगर इसको पास कर लेने से गल्फ जैसे देशों में जॉब मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए काफी लोग NEBOSH Course Fees के बारे में सर्च करते हैं की इनके कोर्स को करने में कितना खर्च आता है।
इस लेख को आगे लिखने से पहले मैं आपको बताया दूँ की NEBOSH के बहुत सारे Certification Course होते हैं जैसे की NEBOSH HSW (Level-2), NEBOSH IGC (Level-3), NEBOSH IDIP (Level-6), NEBOSH Environment Management, NEBOSH Fire & Safety आदि। लेकिन इनमें से जो सबसे प्रचलित और पोपुलर कोर्स हैं वो हैं NEBOSH IGC, NEBOSH Diploma (IDIP) और NEBOSH HSW और इनके ही कोर्स फीस के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ।
NEBOSH Course Fees
अगर हम इंडिया में किसी इंस्टिट्यूट के NEBOSH Course Fees के बारे में बात करें तो ये अलग अलग हो सकता है, कहीं पर कुछ 2 से 3 हजार रुपए का फर्क आ सकता है लेकिन मैं आपको Average Fees के बारे में बताऊँगा, लेकिन जब आपको जिस इंस्टिट्यूट में अड्मिशन लेना होगा तो वहाँ से आप इसके फीस के बारे में एक बार जरूर कन्फर्म कर लें। सबसे पहले मैं NEBOSH HSW के कोर्स फीस के बारे में बताता हूँ।
NEBOSH HSW Course Fees
NEBOSH HSW जिसका फुल फॉर्म NEBOSH Award for Health & Safety at Work भी होता है, ये एक Level-3 का कोर्स है, और ये एक Certification Course है, NEBOSH Health & Safety at Work तीन दिनों का कोर्स है जो कंपनी में Safety Culture का अभ्यास करने के लिए किसी भी Workforce के लिए बेसिक हेल्थ & सेफ़्टी के बारे में बताता है। NEBOSH HSW पाठ्यक्रम काम के माहौल के लिए Risk Assessment और Controls को सीखने, समझने और लागू करने में मददगार हैं। अगर इसकी फीस के बारे में बात करें तो इसकी फीस 20K के आसपास होती है।
NEBOSH IGC Course Fees
NEBOSH IGC को Safety Professionals के बीच दुनिया का सबसे पसंदीदा सुरक्षा पाठ्यक्रम कहा जाता है। हाल ही में, IGC पाठ्यक्रम को NEBOSH के द्वारा ओएचएस विशेषज्ञों और प्रमुख संगठनों के परामर्श से Update किया गया था। नया NEBOSH IGC डिजिटल युग की Current Trend को पूरा करता है और Health & Safety Principles और प्रथाओं की आसान समझ को सक्षम करता है।
NEBOSH IGC का Syllabus महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है जो कार्यस्थल पर Safety सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा, इसमें व्यावहारिक मूल्यांकन शामिल है जो एक शिक्षार्थी को वास्तविक समय के काम के माहौल को समझने और कार्य स्थल में सुरक्षा अवधारणाओं को अप्लाइ के बारे में सक्षम बनाता है। NEBOSH IGC पाठ्यक्रम के सफल समापन पर, कोई भी अपने कार्यस्थल के लिए Occupational Health & Safety Management योजना के शिखर को प्राप्त कर सकता है।
NEBOSH IGC Course Fees की बात करें तो इसकी Fees लगभग 50K के आसपास होती है। बहुत सारे इंस्टिट्यूट समय समय पर ऑफर भी देते हैं इसीलिए अड्मिशन लेने से पहले आप इसकी फाइनल फीस जरूर पूछ लें और ये भी ध्यान रखें की किसी रीप्यूटिड इंस्टिट्यूट से ही इसके कोर्स को करें।
ये भी पढ़ें – NEBOSH IGC Open Book Exam New Syllabus की पूरी जानकारी
NEBOSH Diploma (IDIP) Course Fees
यह NEBOSH International Diploma जिसे IDIP भी कहा जाता है, दुनिया भर में Health & Safety के क्षेत्र में एक Highly Valuable और बेहद जरूरी योग्यता है। नेबोश इंटरनेशनल डिप्लोमा कोर्स Health & Safety Management की अवधारणाओं को मजबूत करता है। Health & Safety को सही से किस प्रकार मैनेज किया जाए और अपने काम को विशेषज्ञता से प्रदर्शन करने के लिए बहुत अच्छे Career के विकल्प प्रदान करता है। अगर आपके पास Experience है तो इस कोर्स को करने के बाद आप Safety Manager के Role के लिए Eligible हो जाते हैं।
NEBOSH IDIP को डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ा जा सकता है; यह सुविधा दुनिया भर में उम्मीदवारों को अपनी सुविधा पर अंतर्राष्ट्रीय डिप्लोमा प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। NEBOSH Syllabus को पूरा करने के लिए प्रदान किए गए ऑनलाइन पोर्टल को भी उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है। इस प्रकार, कोई सफलतापूर्वक कोर्स को आसानी से पूरा कर सकता है! अगर इसकी NEBOSH IDIP Course Fees की बात करें तो इसकी फीस लगभग 1.25K के आसपास होती है। आपको ये आर्टिकल NEBOSH Course Fees काफी फायदेमंद लगा होगा अगर अआपका कोई सुझाव या कमेन्ट है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।
What is the fees for NEBOSH course?
दोस्तों अगर आप भी NEBOSH का कोई Course करना चाह रहें हैं और आपको इसकी फीस के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में जानकारी बताने वाला हूँ। एक सेफ़्टी प्रोफेशनल बनने के लिए NEBOSH की Certification की काफी वैल्यू होती है अगर इसको पास कर लेने से गल्फ जैसे देशों में जॉब मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए काफी लोग NEBOSH Course Fees के बारे में सर्च करते हैं की इनके कोर्स को करने में कितना खर्च आता है।
What is NEBOSH course fees?
अगर हम इंडिया में किसी इंस्टिट्यूट के NEBOSH Course Fees के बारे में बात करें तो ये अलग अलग हो सकता है, कहीं पर कुछ 2 से 3 हजार रुपए का फर्क आ सकता है लेकिन मैं आपको Average Fees के बारे में बताऊँगा, लेकिन जब आपको जिस इंस्टिट्यूट में अड्मिशन लेना होगा तो वहाँ से आप इसके फीस के बारे में एक बार जरूर कन्फर्म कर लें। सबसे पहले मैं NEBOSH HSW के कोर्स फीस के बारे में बताता हूँ।