साइट पर कई प्रकार के Hazards और Risk होते हैं, इनसे और साइट पर किसी प्रकार के Accident से बचने के लिए सेफ़्टी के कुछ Basic Safety Rules को Company के द्वारा बनाए जाते हैं, जिन्हें Company Safety Rules भी कहते हैं, जिन्हें Workplace पर काम या विज़िट के दौरान फॉलो करने की आवश्यकता होती है। इस आर्टिकल में मैं आपको Basic Workplace Safety Rules Hindi के बारे में एक एक करके डीटेल से बताने वाला हूँ।
सभी Companies अपने Worksite पर बेसिक Industrial Safety Rules बनाती हैं, ताकि वहाँ काम करने वालों को इसके बारे में पता चल सके और वो इसे फॉलो कर सके। ताकि वहाँ काम करने के दौरान लोग, Equipment और Environment को सेफ रखा जा सके।
ये आर्टिकल इस तरह का एक अलग आर्टिकल होगा जिसमे आपको Workplace Safety Rules Hindi या Company Safety Rules in Hindi के बारे में डीटेल से पता चलेगा। वैसे तो सभी Industry जैसे Oil & Gas, Petrochemical, Power Plant, Construction आदि अपने अलग अलग Safety Rules बनाती है लेकिन मैं आपको एक Universal Rules बताऊँगा जिसे पढ़कर और समझकर आप इसे किसी भी साइट या इंडस्ट्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए अब एक एक करके Basic 12 Workplace Safety Rules Hindi के बारे में नीचे देखते हैं।
ये भी पढ़ें – 12 Home Safety Rules in Hindi
12 Workplace Safety Rules Hindi
Rule 1:- सबसे पहला Rule ये है की “आप अपनी और दूसरे की सेफ़्टी के लिए खुद जिम्मेदार हैं।“ इसका ये मतलब है की काम के दौरान आपको अपनी सेफ़्टी का खुद ही ध्यान रखना है और साथ साथ आपको ये भी ध्यान रखना है की आपके साथ जो लोग काम कर रहें हैं वो भी सेफ रहें।
Rule 2:- दूसरा Rule ये है की “आपको कभी भी काम के दौरान कोई शॉर्ट कट नहीं लेना है, और जो काम का Method और Procedure बनाया गया है उसको फॉलो करें।“ कहने का मतलब ये है की बहुत सारे लोग किसी काम को जल्दी में करने के लिए शॉर्ट कट लेते हैं जिस वजह से किसी बड़े दुर्घटना (accident) का शिकार हो सकते हैं।
Rule 3:- तीसरा Rule ये है की “अगर आपको कोई काम दिया गया है और आप उस काम करने के लिए Trained नहीं हैं तो उस काम को हरगिज न करे।“ मतलब ये है की किसी काम को करने के लिए उसे सही से कैसे किया जाना चाहिए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि उसे सही और सेफ वे में किया जा सके। अगर आपको वैसा कोई काम दिया जा रहा हो जिसके लिए आपको ट्रैनिंग नहीं मिली है तो उस काम को करने से साफ मना कर दें।
Rule 4:- चौथा Rule ये है की “अपने काम को करने के लिए सही Tools और Equipment का इस्तेमाल करें और सही वे में करें” इसका मतलब ये है की जिस काम के लिए आपको जिस Tools या Equipment की आवश्यकता हो उसका इस्तेमाल सही से करें। बहुत सारे लोग रेन्च को हैमर की तरह इस्तेमाल कर लेते हैं या इसके रूप को बदल कर Modified कर देते हैं। ऐसा हरगिज न करें।
Rule 5:- पाँचवाँ Rule ये है की “Workplace पर अपने काम को शुरू करने से पहले वहाँ पर मौजूद Risk का आकलन कर लें।“ मतलब ये की काम से जुड़े या आसपास के खतरों को पहचान कर उसे कैसे बचें इसके बारे में आकलन करें और रिस्क को खत्म या कम करने के बाद ही काम को स्टार्ट करें।
Rule 6:- छठा Safety Rule ये है की “सभी प्रकार के एक्सीडेंट को रोका जा सकता है” इसका ये मतलब है की अगर सही से Safety Rules और Procedure को फॉलो किया जाए तो किसी भी साइट पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। ध्यान रहे की ज्यादातर Accidents इंसानों की गलतियों (Human Error) के कारण ही होते हैं।
Rule 7:- सातवाँ Rule ये है की “आपको अपने Workplace को साफ सुथरा रखना है।” मतलब ये है की आप जहां काम कर रहें हैं वहाँ पर काम के दौरान और काम के बाद सही से Housekeeping किया जाना चाहिए। आपको पता होगा की बुरी Housekeeping कितने प्रकार के खतरों को जन्म देती है जैसे की Slip & Trip, Fire Hazards और तरह तरह की बीमारियाँ आदि।
Rule 8:- आठवाँ Rule ये है की “काम के दौरान यानि Workplace पर आपको कभी भी अपने सहकर्मियों के साथ हँसी मज़ाक या Horseplay नहीं करना है।“ इसका ये मतलब है की इस तरह के हँसी मज़ाक बाद में मार पीट और शारीरिक कान्टैक्ट का रूप ले सकते हैं जो की साइट पर काफी घातक हो सकता है।
Rule 9:- नौवां Rule ये है की “आपको सभी जरूरी PPE और Work Specific PPE को जरूर पहनना है।“ मतलब की साइट पर सभी जरूरी PPE में Safety Helmet, Safety Glass, Coverall, Safety Shoes और Hand Gloves शामिल हैं। और अपने काम के हिसाब से इससे जुड़े PPE’s को भी पहनना नहीं भूलना चाहिए।
Rule 10:- दसवां Rule ये है की “काम के दौरान साइट पर किसी भी प्रकार का नशा ना करें।“ जैसे की Alcohol, Tobacco और अन्य नशीला पदार्थ।
Rule 11:- ग्यारहवाँ Rule ये है की “Smoking को बनाए गए Designated Smoking Zone में ही करें।“ मतलब की साइट पर कहीं किसी भी जगह पर धूम्रपान ना करें, इसके लिए अलग से सेफ स्मोकिंग ज़ोन बनाया हुआ होता है, उस एरिया में जाकर ही स्मोकिंग किया जाना चाहिए।
Rule 12:- बारहवाँ Safety Rule ये है की “अगर Workplace पर किसी तरह का कोई एक्सीडेंट या कोई गलती हो जाती है तो इसे अपने Supervisor या Manager को जरूर रिपोर्ट करें।“ यानि की साइट पर कुछ अनहोनी होने पर इसे छुपाना नहीं है, इसे अपने Superior को जरूर बताना चाहिए।
Rule 13:- तेरहवाँ Safety Rule ये है की “कोई भी काम करने से पहले PTW (Permit to Work) का होना जरूरी है, बिना वर्क पर्मिट के किसी भी तरह की ऐक्टिविटी को स्टार्ट नहीं करना है। पहले पर्मिट साइन हो जाए उसके बाद ही कोई काम को शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – 9 Life Saving Rules at workplace in Hindi
Workplace Safety Rules in Hindi के निष्कर्ष
अपने जो 12 Workplace Safety Rules Hindi के बारे में जाना और पढ़ा ये कोई लिमिटेड रुल्स नहीं हैं आपके साइट पर इससे ज्यादा भी हो सकते हैं, ये कंपनी के काम और इसके इंडस्ट्री के नेचर पर निर्भर करता है। मैंने जो ये Workplace Safety Rules Hindi में बताए हैं ये हर प्रकार के साइट पर applicable है क्यूंकी ये एक बेसिक Company Safety Rules in Hindi में है जिसे सभी को अपने काम के दौरान वर्क प्लेस पर जरूर फॉलो करना चाहिए।
आपको ये लेख Workplace Safety Rules Hindi जिसमे Basic Industrial Safety Rules in Hindi में बताया गया है, आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपलोगों का कोई कमेन्ट या सुझाव है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखें। हम अपने इस साइट के द्वारा सभी इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की सेफ काम की कामना करते हैं। आप ऐसे ही हमारे देश की हिन्दी भाषा में Safety से जुड़े हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करते रहें। धन्यवाद।
ये भी पढ़ें – PTW क्या होता है ? पूरी जानकारी हिन्दी में जानें
ये भी पढ़ें – HSE Officer Interview Questions & Answer
ये भी पढ़ें – Daily Toolbox Talk Safety Topics in Hindi