Confined Space में क्या क्या Safety Checks किया जाना चाहिए इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में डीटेल से बताया गया है । अगर आप एक Safety Officer हैं या Supervisor या कोई Management Team का हिस्सा हैं जिसके लिए आपको Confined Space Entry Checklist या Safety Inspection in Confined Space की जरूरत होती है तो आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गई है।
इस आर्टिकल में मैंने बताया है की as a Safety Officer या किसी Inspection Walkthrough के दौरान आपको Confined Space Entry में क्या क्या चेक करना चाहिए। और आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Confined Space Entry Checklist Format को Download भी कर सकते हैं। जिससे आपको इस चेक को याद रखने में आसानी होगी और आप इसे साइट पर सही से स्मूथली कर सकेंगे।
Confined Space Entry Checklist
अब मैं आपको बताता हूँ की as a Safety Officer आपको Confined Space Entry के दौरान क्या क्या चेक करना जरूरी है ताकि Safety को Ensure किया जा सके:-
सबसे पहले आप Confined Space में जो काम चल रहा हो उस लोकैशन पर जाएं और चेक करें की –
1. Confined Space Attendant / Hole Watcher
Entry Point यानि Manway के बाहर एक Confined Space Attendant / Hole Watcher Standby हो जो एक चेक्लिस्ट के साथ सभी अंदर जाने और बाहर आने वाले का टाइमिंग के साथ रोकॉर्ड रख रहा हो। और बाहर से अंदर के वर्कर्स की स्थिति को कम्यूनकैट भी कर सकता हो। Hole Watcher को Emergency नंबर की जानकारी और कान्टैक्ट करने के Process के बारे में भी पता होना चाहिए।
2. Work Permit & Certificate
उसके बाद CSE Certificate और हो रहे काम के Work Permit को चेक करें, कन्फर्म करें की Permit में लिखा गया Precautions को काम के दौरान फॉलो किया जा रहा हो। साथ में Work Supervisor (जिसने Permit पर Sign किया हो) उस काम को Supervise करने के लिए वहाँ पर मौजूद हो।
3. Gas Testing Records
Gas Testing के Record को चेक करें के वो Permissible Limit (LEL) के अंदर हो और उसे Authorized Gas Tester के द्वारा हर Entry से पहले किया जा रहा हो। अगर Continuous Gas Monitoring की जरूरत हो तो Gas Monitor, Confined Space के अंदर मौजूद हो और सही रीडिंग दे रहा हो।
4. Isolation / Zero Energy
Zero Energy को कन्फर्म करें की किसी भी प्रकार का Electrical और Mechanical Energy को Isolate कर दिया गया हो। साथ साथ Blind List को भी चेक करें और Ensure करें Confined Space के अंदर के सभी इनपुट और आउट्पुट कनेक्शन को Blind कर दिया गया है।
5. Nitrogen Line (N2)
जहां पर Confined Space Entry चल रहा हो वहाँ पर अगर कोई Nitrogen लाइन मौजूद हो तो उसे लॉक करके Don’t Use का tag लगाया गया हो। ताकि इसे कोई अनजाने में खोल न सके। ध्यान रहे की Nitrogen, Oxygen को Replace करता है। जिससे Confined Space के अंदर Oxygen की कमी हो सकती हैं।
6. Internal Atmosphere
Confined Space के अंदर के atmosphere को भी चेक करें – जैसे अंदर सही से Lighting Provide किया गया है, Mechanical Ventilation मौजूद हो और काम कर रहा हो आदि।
7. Access and Egress
Confined Space का Access and Egress के पास किसी प्रकार का कोई Obstruction न हो और Chain और Lock के साथ Sign Board मौजूद हो ताकि काम खतम होने पर इसे लगा कर Unauthorized Entry को रोका जा सके।
8. Electrical Equipment
Confined Space के अंदर उपयोग होने वाले सभी Electrical Equipment पहले से Inspected होना चाहिए और इसमे किसी भी प्रकार का कोई Visible डिफेक्ट नहीं होना चाहिए। और अगर 50 Volt से ऊपर वोल्टेज का उपयोग किया जा रहा हो तो इनका कनेक्शन ELCB/GFCI के साथ होना चाहिए। और इसके अंदर उपयोग होने वाला Light Low Voltage का होना चाहिए।
9. Required PPE’s
CSE के अंदर काम कर रहे सभी लोगों ने Lifeline के साथ Harness पहन रखा हो, Dust Mask लगाया हुआ हो और सभी जरूरी PPE और Additional PPE पहना हुआ होना चाहिए जैसा की Work Permit में Mention किया गया हो। और Confined Space के अंदर काम कर रहे लोगों को Confined Space की Training मिली हुई हो।
ये भी पढ़ें – Confined Space क्या होता है? इसके Hazards & Precaution की पूरी जानकारी
Confined Space Entry Checklist Format
ऊपर बताए गए तरीकों और Safety Checks को पढ़कर आप Confined Space Entry Checklist और Safety Inspection in Confined Space के बारे में समझ गए होंगे और आपको काफी आइडीआ मिला होगा। अब जैसा की मैंने ऊपर बताया था की आप Confined Space Entry Checklist के Format को भी Download कर सकेंगे, जिससे आपको Confined Space Safety Inspection में काफी आसानी और सहूलियत होगी। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
I need these documents in English
You can download, It will be in English language only.