Safe Man hours Calculation किसी प्रोजेक्ट साइट पर किए गए सेफ काम के किए हुए सुरक्षित घंटे है। Health and Safety प्रोफेशनल के रूप में आपको यह समझने की आवश्यकता है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा (HSE) के प्रदर्शन को निर्धारित करने के लिए Safe Man hours की गणना (Calculation) कैसे किया जाता है। अगर आपको ज्यादा समझना है तो इस आर्टिकल के अंत मे मेरे यूट्यूब विडिओ को देख कर आप इसका केलकुलेशन अच्छे से समझ सकते हैं।
What is Safe Man-hours
Safe Man hours किसी भी प्रोजेक्ट के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेटीकस है, जिससे किसी भी कंपनी को बेंचमारकिंग और सेफ़्टी के दृष्टिकोण से वर्कर्स के द्वारा काम किए गए सेफ घंटों को दर्शाता है जो कंपनी को बिडिंग, कंपनी के सेफ़्टी के प्रति कमिट्मन्ट और सक्सेस्फूल बिजनस और छवि को आगे बढ़ाने मे मदद करता है।
Safe Man hours Calculation
Safe Man-hours Calculation Formula:-
(A) Total No.of Workers X Total No.of hours worked X Total No.of Days
For Overtime Man-hours-
(B) Total No.of Workers X Total No.of Overtime hours X Total No.of days for overtime
Total Safe Man-hours = (A) + (B)
ये भी पढ़ें – Safety Signage और Symbol क्या है कैसे पहचाने?
Example:-
Total No.of Workers = 50 Workers
Total No.of hours worked = 8 Hrs
Total No.of Days = 90 दिन (जनवरी से मार्च) इनमे से अवकाश और वीकेंड्स को घटाना है तो मान लेते हैं के 24 दिन की छुट्टियाँ हुई होंगी इसीलिए 90 – 24 = 66 Days
इसलिए,
{A} Safe Man hours = 50 X 8 X 66 = 26,400 घंटे।
अब अगर साइट पर ओवरटाइम भी किया गया है तो उसे भी केलकूलेट करना होगा :-
Total No.of Workers = 20 Workers के द्वारा ओवरटाइम किया गया
Total No.of Overtime hours = 2 Hours
Total No.of days for overtime = 66 Days
इसलिए,
{B} Overtime Safe Man hours = 20 X 2 X 66 = 2,640 घंटे।
नॉर्मल Manhours और ओवरटाइम Manhours को जोड़ कर टोटल Safe Manhours निकाल लेना है।
{A} Normal Manhours = 26,400
{B} Overtime Manhours = 2,640
Total Safe Manhours = 26,400 + 2,640
= 29,040 घंटे।
ये भी पढ़ें- Safety Officer Job Interview Technical Questions with Answer (Read & Download)
ऊपर दिए गए उदाहरण से Safe Manhours की कलकूलेशन साधारण तरीके से की जाती है।
एक ABC कंपनी जो हर 3 महीने में 10,000 Manhour में 5 LTI (Lost Time Injury) रिकॉर्ड करता है और एक XYZ कंपनी हर 3 महीने में 100,000 Manhours में 10 LTI रिकॉर्ड करने वाली कंपनी अलग-अलग Health & Safety के परफॉरमेंस को दिखाती है। Safe Manhours और LTI द्वारा दर्ज किए गए परफॉरमेंस को देखते हुए, XYZ कंपनी का Health & Safety परफॉरमेंस ABC कंपनी से बेहतर माना जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने कंपनी के वर्कर्स, दिन और घंटों के हिसाब से अपना Manhours निकाल सकते हैं, ये मेरा आर्टिकल What is Safe Man hours और Safe Man hours Calculation आपको कैसा लगा आप हमे कमेन्ट करके बता सकते हैं।