Difference Between Safety Officer and Safety Engineer
बहुत सारे लोग कंफ्यूज होते हैं और गूगल में सर्च करते हैं कि यह सेफ्टी ऑफिसर, HSE ऑफिसर, सेफ्टी इंजीनियर सेफ्टी एडवाइजर और सेफ्टी ट्रेनर में क्या फर्क होता है इसे समझ नहीं पाते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम इनके बीच अंतर को समझेंगे और इनकी जॉब ड्यूटी एक दूसरे से अलग कैसे होती है। क्या अंतर है सेफ्टी ऑफिसर, HSE ऑफिसर, सेफ्टी इंजीनियर, सेफ्टी एडवाइजर और सेफ्टी ट्रेनर में ?
आमतौर पर Difference Between Safety Officer and Safety Engineer इन सारे पोजीशन के बीच में जो कॉमन चीज ये है वर्किंग कंडीशन की सेफ्टी को इंश्योर करना है वह साथ में काम करने वाले लोगों को उनकी सेफ्टी और स्वास्थ और वातावरण की सेफ्टी का ध्यान रखना और सुनिक्षित करना होता है साथ साथ सेफ्टी कल्चर को प्रमोट करना है और साथ में एग्जीक्यूशन और ऑपरेशन टीम को एडवाइज, इंस्पेक्ट और मॉनिटर करना है आदि।
सेफ्टी ऑफिसर या HSE ऑफिसर ये दोनों सामान पोस्ट हैं दोनों की काम और ज़िम्मेदारी लगभग समान होती है।
सेफ्टी ऑफिसर या HSE ऑफिसर
सेफ्टी ऑफिसर या HSE ऑफिसर ये दोनों सामान पोस्ट हैं दोनों की काम और ज़िम्मेदारी लगभग सेम होती है। वो सेफ्टी सुपरवाइजर हो सकता है इंस्पेक्टर हो सकता है या एडवाइजर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Top 10 Duties and Responsibilities of Safety Officer
सेफ्टी इंजीनियर या HSE इंजीनियर
सेफ्टी इंजीनियर स्पेशलाइज होते हैं इंजीनियरिंग कंट्रोल को डिवेलप करने में और वर्कप्लेस की ओवरऑल हेल्थ एंड सेफ्टी एस्पेक्ट को सुनिक्षित करने में और साथ-साथ उनका इंवॉल्वमेंट प्रोसेस सेफ्टी में भी होता है, प्लांट के प्रोसेस से रिलेटेड सेफ्टी भी सुनिश्चित करना होता है, इनका इन्वॉल्वमेंट टेक्निकल से रिलेटेड ज़्यादा होता है।
सेफ्टी एडवाइजर या HSE एडवाइजर
सेफ्टी एडवाइजर ज़्यादातर स्पेशलाइज होते हैं लीगल फ्रेमवर्क को कंप्लायंस करने में और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को देखने में और साथ-साथ ऑपरेशन, मेंटेनेंस और एक्सेक्यूशन टीम को सेफ सिस्टम वर्क और सेफ्टी कंट्रोल के बारे में एडवाइज करने की ज़िम्मेदारी होती है।
सेफ्टी ट्रेनर या HSE ट्रेनर
सेफ्टी ट्रेनर की रिस्पांसिबिलिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम को इम्प्रूव करने में होती है साथ साथ सभी लेवल के एम्पलाई को ट्रेनिंग प्रोवाइड करना होता है, और साथ साथ कंपनी में पॉजिटिव सेफ्टी कल्चर को प्रमोट करना भी होता है।
कुछ कंपनीज में यह रोल और ज़िम्मेदारी की डिटेल्स अलग हो सकती है पोजीशन के हिसाब से, तो इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले वहां के रोलस और ज़िम्मेदारीबारे में अपनी इंवॉल्वमेंट कंपनी से पूछ लें।
तो ये था आजका मेरा आर्टिकल Difference Between Safety Officer, HSE Officer and Safety Engineer अगर आपको कोई सवाल है या कोई डाउट है तो हमें कांटेक्ट कर सकते हैं। और यूट्यूब पर मेरा ये वीडियो देखें और सब्सक्राइब करें।
good information