NEBOSH Open book Exam Preparation checklist
नेबॉश ओपन बुक एग्जाम अगले महीने यानी 2nd दिसंबर 2020 को होना है, जिन्होंने एनरोल किया है, उनके लिए नेबॉश ने कुछ टिप्स दिया है, वो टिप्स क्या हैं आइये निचे देखते हैं। NEBOSH Open book Exam Preparation checklist
नेबॉश के एक्सपर्ट बोलते हैं के आपको ओपन बुक एग्जाम के लिए सही से तैयारी और रिवाइज़ ज़रूर करना चाहिए।
कुछ Tips निचे दिए गए हैं।
अपने आप को सफलता का सबसे बड़ा मौका दें और सुनिश्चित करें कि आप अपनी परीक्षा के दिन से पहले तैयार हों:
- अध्ययन और संशोधन
सुनिश्चित करें कि आप विषय को अच्छी तरह से समझ लें ताकि आप अपने ज्ञान को परीक्षा में प्रस्तुत अपरिचित परिदृश्य पर लागू करें । NEBOSH Open book Exam Preparation checklist.
- ऐसा वातावरण तैयार करें जो:-
- आरामदायक डेस्क और कुर्सी को रखें।
- आपके नोट्स, किताबें और अन्य संसाधनों के लिए सही जगह रखें।
- कोई ध्यान भटकाने वाली चीज़ या जगह न हो।
- अच्छी रौशनी वाली जगह को चुने।
- एक अच्छा और तेज़ इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो।
- बहुत गर्म या बहुत ठंडी जगह न हो।
- आपको जो जानकारी दी गयी है उसे ध्यान से पढ़ें कोई डाउट है तो अपने लर्निंग इंस्टिट्यूट से मदद लें
- अपनी परीक्षा से पहले ऑनलाइन परीक्षा के बारे में सही से जान लें।
ये भी पढ़ें :- Nebosh Course Fees कितनी होती है