Saudi Arabia New Kafala System
सऊदी अरब में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर है , 27 लाख लोगों को होगा फ़ायदा।
सऊदी अरब में विदेशी श्रमिकों के लिए काम करना अब और आसान हो जाएगा सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने बुधवार को विदेशी कामगारों को लेकर श्रम कानून में अहम सुधारों को लागू कर दिया है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन-2030 और नेशनल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत ये फैसला लिया गया है, इसके तहत, विदेशी कामगारों को कई नए अधिकार मिलेंगे
सऊदी अरब के इस फैसले से भारतीयों को भी काफी फायदा होगा. सऊदी अरब में करीब 27 लाख भारतीय काम करते हैं. सऊदी की राजधानी रियाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने बताया कि श्रम कानून में सुधार आने वाले साल मार्च 2021 से लागू हो जाएंगे
अभी हाल ही में क़तर ने भी ये नियम लागु किया है के अब कंपनी बदलने के लिए NOC की ज़रूरत नहीं होगी इसलिए अब सऊदी में भी ये नियम होने के बाद कामगारों को सऊदी में रहते हुए अपनी नौकरी बदलने की आजादी होगी. सऊदी अरब के श्रम कानून अब इसमें रोड़ा नहीं बनेंगे. अभी तक सऊदी अरब में कफाला सिस्टम लागू था जिसके तहत नियोक्ताओं (एंप्लायर) को यह अधिकार मिला हुआ था कि वो विदेशी कामगारों को नौकरी नहीं बदलने दे सकते थे, और कर्मचारियों का देश छोड़कर जाना भी उनकी मर्जी पर निर्भर होता था
पहले नियम में वतन वापसी के लिए कंपनी पर निर्भर रहना होता था और बहुत सारी कंपनियां इसका फायदा भी उठाती थीं, जिससे श्रमिक को बहुत परेशानी का सामना करना होता था, लेकिन अब सुधारों के बाद, विदेशी कामगार नौकरी बदलने के अलावा खुद से एग्जिट और री-एंट्री के वीजा का अनुरोध कर सकेंगे और फाइनल एग्जिट वीजा पर भी उनका पूरा अधिकार होगा अब इन सबके लिए नियोक्ता (एंप्लायर) से अनुमति की जरूरत नहीं होगी सभी को ऑटोमैटिक मंजूरी मिल जाएगी इससे तमाम भारतीयों को काम करने के ज्यादा बेहतरीन मौके मिलेंगे
सिस्टम में इस सुधार का फायदा एक करोड़ विदेशी कामगारों को मिलेगा जो सऊदी अरब की कुल आबादी के एक तिहाई हैं सऊदी अरब इस सऊदी अरब चाहता है कि स्थानीय लेबर मार्केट में ऐसा माहौल हो जिससे काम देने वालों के साथ काम करने वालों को भी फायदा हो
सऊदी के कफाला सिस्टम के तहत प्रवासी कामगारों के पास कोई अधिकार नहीं होता है कि अपने कंपनी के शोषण से बच सकें क्योंकि उन्हें देश छोड़ने और नौकरी बदलने तक का अधिकार नहीं होता है ऐसे में विदेशी वर्करों के साथ मनमानी होती है उनसे ज्यादा घंटों तक काम कराया जाता है और कभी कभी उम्दा सैलरी और वक़्त पर एंप्लायर सैलरी देने में भी आनाकानी करते हैं
कफाला सिस्टम में सुधार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 का हिस्सा है प्रिंस सलमान चाहते हैं कि सऊदी अरब विदेशी निवेशकों के लिए अहम ठिकाना बने और सेक्टर का विस्तार हो साथ ही, सऊदी की अर्थव्यवस्था को इम्प्रूव करने के लिए तेल पर निर्भरता को कम करना भी एक अहम निति है।
ये भी पढ़ें :- Full Form of Safety Abbreviations