How to register for Corona vaccine in India:- कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई मे वैक्सीन आ गई है और अब 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा हो चुकी है पर अगर आप वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं तो आपको पहले COWIN-2.0 एप पर रजिस्टर खुद को रजिस्टर करना होगा, तो परेशान ना हो हम आपको बताते हैं कि how to register for Corona vaccine in India कैसे आप करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन ? और लगा सकते हैं वैक्सीन। तो जल्द रजिस्टर करें COWIN-2.0 एप पर और लगाएं कोरोना को दूर करने की वैक्सीन। आपको हम इस आर्टिकल में हिंदी में बताएँगे के कैसे आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और इस बीमारी को मात दें।
How to register for Corona vaccine in India
सबसे पहले मोबाईल या कंप्यूटर के ब्राउजर मे जाएं वहाँ https://selfregistration.cowin.gov.in टाइप करें, साइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा सही ओटीपी डालने के बाद कोई पहचान पत्र आपको अपलोड करना होगा उसके बाद नाम, जेन्डर और जन्म तारीख की जानकारी डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
और फिर आपके अपपोइनमेंट का पेज खुलेगा वहाँ राज्य, जिला, ब्लॉक और पिनकोड जैसी जानकारी मिलेगी । उसके बाद वैक्सीनेशन साइट का नाम, वैक्सीनेशन की तारीख और समय को भरने के बाद बुक बटन पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपके मोबाईल पर मैसेज या जाएगा जिसमे पूरी जानकारी होगी के कब और कहाँ आपको वैक्सीन लगवानी है, पूरे प्रोसेस के बाद अपपोइनमेंट सकसेजफूल का पेज दिखने लगेगा।
आपको बता दें के Corona vaccine के लिए COWIN-2.0 एप पर रजिस्टर करने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक का है । वैसे आप चाहें तो आप आरोग्य सेतु एप से भी रजिस्टर कर सकते हैं, इसपर रजिस्टर करने का ऑप्शन एप के दाहिने साइड मे आपको दिख जाएगा।
बता दें के अगर आप प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीनेशन के डोज के लिए जाते हैं तो आपको 250 रुपये देने होंगे जबके गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर पर कोई फीस नहीं है। हालांकि सभी राज्य अपने हिसाब से Vaccination के पैसे डिसाइड कर रही है कहीं कहीं तो इसे फ्री मे भी दिया जा रहा है। इसीलिए आप अपने State मे इसे चेक कर सकते हैं।
Conclusion और Suggestion
आपको रजिस्टर करने से पहले ये धयान रखना है के आप वैक्सीन लेने वाली जगह का सही से चयन करें ताके आपको वहां जाने में कोई कठिनाई न हो सके, आपको अप्पोइन्मेनंट मिले हुए समय से पहले गंतव्य अस्थान पर पहुंच जाना चाहिए। कोविद की जो सुरक्षा प्रोटोकॉल वो भी आपको ध्यान रखना है। और आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी बहुत ज़रूरी है।
अभी Corona की दूसरी लहर ने देश मे हाहाकार मचा रखा है, सारे लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं ऐसे मे खुद को और अपनी परिवार को सेफ रखना हमारी खुद की जिम्मेदारी बनती है। क्यूनके Corona या Government की नजर मे हम एक आकडे हैं लेकिन हम अपने और अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया हैं, इसीलिए बच कर रहें घर पर रहें और जब आपका नंबर आए तब ही Corona की Vaccination के लिए जाएं।
और इसी उम्मीद्द के साथ के हम, हमारा देश और पूरी दुनिया इस महामारी जल्दी निजात पा जाये। आज का मेरा ये हिंदी में आर्टिकल how to register for Corona vaccine था, आशा करता हूँ आपको जानकारी मिली होगी, आप हमें हमारे वेबसाइट और आर्टिकल से रिलेटेड सवाल और सुझाव कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।