दोस्तों! Safety Supervisor जिसे HSE Lead भी कहा जाता है ये एक बहुत ही अहम जिम्मेदारी भरा जॉब होता है। इस आर्टिकल में मैं आपको Safety Supervisor Roles and Responsibilities क्या है? इसके बारे में एक एक करके बताने वाला हूँ। Safety Officer की Duties क्या क्या होती है इसके बारे में मैं पहले ही आर्टिकल लिख चुका हूँ आप उसे पढ़ सकते हैं।
हर कंपनी में Safety Supervisor या HSE Lead की ड्यूटी थोड़ी अलग अलग हो सकती है लेकिन इसका जो बेसिक Duties and Responsibilities वो लगभग एक समान ही होती है। अगर आप को भी Safety Supervisor Roles and Responsibilities क्या होती है? इसके बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और इसके बारे में जानकारी हासिल करें।
Safety Supervisor Roles and Responsibilities
Safety Supervisor Roles and Responsibilities क्या क्या होती है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाली है, आपको मैं Top 14 Safety Supervisor Roles and Responsibilities को बताऊँगा जिसे सभी कंपनी में साइट पर एक Safety Supervisor और HSE Lead को करना पड़ता है।
1. Supervise the Safety Officers at Site
अलग अलग Site लोकैशन पर मोनिट्रिंग कर रहे Safety Officers को Supervise करना और अगर उन्हें किसी भी प्रकार की प्रॉब्लेम आ रही हो तो उसे सॉल्व करना। सभी सेफ़्टी ऑफिसर को उनके लोकैशन पर भेजना और उनसे डेली रिपोर्ट लेना भी Safety Supervisor की जिम्मेदारियों में से एक है।
2. Participate in HSE Programs
HSE प्रोग्राम जैसे इन्स्पेक्शन, ऑडिट आदि में मैनिज्मन्ट टीम के साथ भाग लेना और करेक्टिव एक्शन को रिकमेंड करवा कर फॉलोअप करना भी सेफ़्टी सूपर्वाइज़र की जिम्मेदारी में शामिल है।
3. Organize HSE Training & HSE Promotional activities
साइट के सभी वर्कर्स की HSE Training, मीटिंग और HSE Promotional Activities को ऑर्गनाइज़ करना, और ये सुनिश्चित करना की कंपनी के स्टाफ के साथ साथ कान्ट्रैक्टरस के स्टाफ भी इसमे हिस्सा ले रहे हों। जैसे की HSE Campaign, HSE Rewards आदि।
4. Random Site Visits
Random साइट विज़िट करना और साइट पर काम कर रहे स्टाफ को उचित मार्गदर्शन देना और यह सुनिश्चित करना कि सभी गतिविधियां HSE Plan और PTW के अनुसार की जा रही हैं। साइट पर काम करते समय सारे स्टाफ HSE रुल्स को फॉलो कर रहें हैं।
5. Analyze the Associated Risk
Safety Supervisor को वेरीफ़ाई करना होता है कि वर्कर्स उन उपकरणों से पूरी तरह परिचित हैं जिन पर वे सभी कार्यस्थलों पर काम कर रहे हैं और उस उपकरन से जुड़े खतरों से अवगत हैं और उन खतरों से बचने के लिए उचित उपायों को फॉलो कर रहें हैं।
6. HSE Audit Follow up
HSE ऑडिट के Findings को रिव्यू करना और कंपनी रुल्स और स्टैंडर्ड्स के अनुरूप साइट मैनिज्मन्ट को करेक्टिव एक्शन की कार्रवाई का सुझाव देना भी Safety Supervisor की ड्यूटी में शामिल है।
7. Emergency Response
वेरीफ़ाई करना की साइट टीम हर प्रकार की ईमर्जन्सी के लिए पुरी तरह से तैयार है और Emergency response से पूरी तरह अवगत है। साथ साथ ERP Team पूरी तरह से ट्रैन्ड है। इसको चेक करना और साइट पर ईमर्जन्सी टीम को अपडेट रखना भी इनकी जिम्मेदारी होती है।
8. Conduct Mock Drill
समय समय पर मॉक ड्रिल आयोजित करना और मीटिंग में इसकी फाइन्डिंग को बताना – क्या गलत हुआ और पूरी टीम को सीखने के लिए गैपस को बताना और इसे सही करने के निर्देश देना और अगले मॉक ड्रिल में इसको चेक करना ताकि किसी भी रियल ईमर्जन्सी होने पर टीम पूरी तरह से तैयार हो।
9. Participate in Accident Investigation
Accident Investigation में भाग लेना, इसके रिपोर्ट को रिव्यू करना और स्टाफ को लर्निंग बताना ताकि दोबारा एक्सीडेंट को रीपीट होने से बचाया जा सके, और साथ साथ इसके रिपोर्ट की फाइन्डिंग को क्लोज़ करने के लिए मैनिज्मन्ट के द्वारा सही एक्शन लेने की सलाह देना भी सेफ़्टी सूपर्वाइज़र की जिम्मेदारियों में से एक है।
10. Monitor HSE Statists
समय-समय पर (साप्ताहिक/मासिक) HSE Reactive and Proactive परफॉरमेंस इन्डकैटरस की निगरानी और रिव्यू करना और मैनिज्मन्ट को इसकी फीडबैक देना, यानि HSE Lagging & Leading Indicators को मानिटर करना।
11. Improvement Concern
साइट पर पाई गई HSE में कमियों और जिस एरिया में सुधार की जरूरत हो इसके बारे में HSE मैनेजर को रिपोर्ट करना। साइट पर बहुत प्रकार की कमियाँ होती हैं जिनमें सुधार करने के लिए Top Management के सपोर्ट की जरूरत होती है, सेफ़्टी सूपर्वाइज़र को इसकी रिपोर्ट HSE Manager से करके इन कमियों को सुधारने में भी अहम रोल होता है।
12. Participate in Mass TBT
समय समय पर साइट पर Mass TBT में भाग लेना और चेक करना की वर्क सूपर्वाइज़र के द्वारा ईफेक्टिव TBT दिया जा रहा हो। Safety Supervisor को ये चेक करना होता है की साइट पर Effective TBT दिया जा रहा हो जैसे की लोग भाषा को समझ रहें हैं, दोनों तरफ से फीडबैक लिया जा रहा है और लोग बताए TBT में बताए गए पॉइंट को फॉलो कर रहे हों।
13. Promote Positive Safety Culture
BBS program को सही से ऐनलाइज़ करना और साइट पर वर्कर्स को इन्सिडन्ट रेपोर्टिंग सिस्टम के बारे में बताना और पाज़िटिव सैफ्टी कल्चर को प्रमोट करना भी सेफ़्टी सूपर्वाइज़र की जिम्मेदारी में से एक है।
14. HSE Meeting & HSE Report
सेफ़्टी सूपर्वाइज़र को Client HSE Meeting अटेन्ड करना और HSE Report को बनाना भी एक रोल में शामिल है और ये एक काफी महत्वपूर्ण रोल है। सभी कंपनी में Client के साथ Daily, Weekly और Monthly मीटिंग होती है, और साथ साथ HSE Report भी बनाना होता है जिसे क्लाइंट और HSE Manager को शेयर किया जा सके।
ये भी पढ़ें – Safety Officer की ड्यूटी क्या क्या होती है?
Conclusion
दोस्तों! ऊपर बताए गए Top 14 Safety Supervisor Roles and Responsibilities में से लगभग सभी जिम्मेदारी हर कंपनी में समान ही होती है बस थोड़ी बहुत कुछ अलग हो सकती हैं। ध्यान रखें की Safety Supervisor या HSE Lead की Duties में 30% साइट का काम और लगभग 70% डाक्यूमेन्टैशन का काम होता है, अगर आपको सेफ़्टी सूपर्वाइज़र का काम करना है तो आपको Documentation और Computer में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आपको ये आर्टिकल Safety Supervisor Roles and Responsibilities कैसा लगा हमें कमेन्ट में जरूर बताएं आप चाहें तो मेरे यूट्यूब चैनल पर मेरा ये विडिओ भी देख सकते हैं।