H2S Gas जिसे की Hydrogen Sulphide Gas भी कहा जाता है एक बेहद ही खतरनाक और जानलेवा गैस है। जो किसी भी इंसान को मिनटों में मार सकता है। H2S Gas दुनिया भर में Oil & Gas इंडस्ट्री में सबसे बड़ी संख्या में मौतों का कारण बनता है। इस आर्टिकल में मैं आपको इसी गैस के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ की H2S Gas Kya Hai? ये कहाँ पाया जाता है? H2S Gas की Properties क्या क्या होती हैं? ये ह्यूमन बॉडी के लिए कितना खतरनाक होता है और इसके Safety Precautions क्या होते हैं यानि की इससे किस प्रकार बचा जा सकता है।
ये H2S Gas का ये आर्टिकल सभी प्रकार के प्रोफेशनल या वर्कर के लिए फायदेमंद है जो किसी भी ऐसी Oil & Gas, Petrochemical या ऐसी बंद जगह यानि Sewer आदि में काम करते हैं जहां पर H2S गैस का खतरा होता है। इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। इस लेख को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें।
H2S Gas Kya Hai?
H2S गैस Highly Toxic यानि की बेहद जहरीला गैस (Toxic Gas) होता है जो की नेचर में ऑर्गैनिक मटेरियल्स के सड़ने से पैदा होता है। लेकिन इसके साथ साथ ये Process Facilities जैसे की Treatment Plants, Sewers, Wastewater और Sewage Treatment Plant में आमतौर पर पाया जाता है। इसके कलरलेस होने की वजह से इसे साइलन्ट किलर भी कहा जाता है क्यूंकी इसे हम खुली आँखों से नहीं देख सकते हैं।
Properties Of H2S Gas
- ये एक रंगहीन (Colorless) गैस है जो हवा से भारी होता है इसीलिए अक्सर ये नीची सतहों पर पाया जाता है।
- कम कान्सन्ट्रैशन पर इसकी महक सड़े हुए अंडे की तरह होती है लेकिन हाई कान्सन्ट्रैशन पर इसके स्मेल को पहचाना नहीं जा सकता है क्यूंकी ये हमारे सूंघने की क्षमता को खत्म कर देता है। इसलिए H2S Gas को कभी भी सूंघ कर डिटेक्ट नहीं करना चाहिए। इसलिए अगर आप ऐसे एरिया में हैं जहां पर H2S गैस होने की संभावना हो तो वहाँ पर Calibrated Personal H2S Gas Monitor लेकर ही जाना चाहिए।
- H2S हाइड्रोकार्बन और पानी दोनों में आसानी से घुल जाता है और ये पानी के साथ मिलकर एसिड में बदल जाता है। इसलिए अगर कोई H2S Gas के संपर्क में आ जाता है तो उसे कभी भी पानी नहीं पिलाना चाहिए।
- H2S Gas हवा के साथ घुल कर ट्रैवल करता है, इसलिए H2S Leak होने पर जिस तरफ की हवा चल रही हो (Downwind) वहाँ ना जाएं बल्कि हमेशा Crosswind Direction में चलें।
- अत्यधिक विषैला (Highly Toxic) होने के अलावा, H2S हवा में LEL कन्ट्रैक्शन के 4.6% से 46% तक अत्यधिक ज्वलनशील और विस्फोटक होता है। H2S Gas ऑक्सीजन के साथ सही कान्सन्ट्रैशन पर तुरंत आग पकड़ लेती है।
- जब H2S को जलाया जाता है तो यह सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) पैदा करता है – यह भी एक रंगहीन और जहरीली गैस है जो आंखों, नाक, गले और श्वसन प्रणाली में जलन पैदा करती है।
Health Effects of H2S Gas in Human Body
जब H2S साँस के द्वारा अंदर जाता है तो यह फेफड़ों से तुरंत खून में चला जाता है, जहां यह दिमाग में सांस लेने के सिस्टम को तेजी से Paralyzed बना सकता है और फेफड़ों को काम करना बंद कर सकता है, जिससे कुछ ही मिनटों में दम घुटने से मौत हो सकती है।
H2S गैस को Parts Per Million (PPM) में मापा जाता है। मैं आपको बताता हूँ की इसकी कितनी कान्सन्ट्रैशन एक इंसान के शरीर पर क्या प्रभाव डालती है। नीचे दिए गए टेबल को देखें।
H2S Gas Safety Precautions
- हाइड्रोजन सल्फाइड की उपस्थिति की चेतावनी देने के लिए Warning Signs लगाए जाते हैं। Process Area में जहां H2S Gas Leak की संभावना हो, वहां Fixed H2S Monitor लगाए जाते हैं। जहां पर फिक्स मानिटर मौजूद नहीं हो वहाँ पर पर्सनल H2S मानिटर लगा कर लोगों को काम करने भेजा जाता है।
- H2S Gas Leak एरिया में काम शुरू करने से पहले Emergency Procedure और Evacuation Procedure से अवगत रहें। अगर H2S गैस रिलीज होती है तो हमेशा पहले हवा के Direction को पहचानें इसके लिए विंड शॉक देखें अगर ये मौजूद नहीं है तो जमीन पर पड़ी सुखी मिट्टी उठा कर उसे उड़ा कर हवा के Direction का पता करें और हमेशा Crosswind Direction में सेफ लोकैशन पर पहुँच कर ईमर्जन्सी सर्विस को इन्फॉर्म करें। कभी भी किसी को बचाने के लिए खुद से कोशिश ना करें ऐसा करने से आप भी खतरे में पड़ सकते हैं हमेशा ट्रैन्ड ईमर्जन्सी रेस्क्यू टीम की मदद लें।
- जिस एरिया में H2S Gas का कान्सन्ट्रैशन ज्यादा होता है वहाँ पर लोगों को काम करने के लिए Escape Hood मास्क प्रवाइड किए जाते हैं इस ताकि गैस लीक होने पर वर्कर इसे पहन कर सेफ एरिया में पहुँच सकें।
Conclusion
दोस्तों अगर आप ऐसे एरिया में काम करते हैं जहां पर H2S Gas मौजूद है तो आपको बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है क्यूंकी इसके लीक होने के काफी चांस होते हैं और ऊपर बताए गए H2S Gas Kya Hai इसके बारे में आपको पता हो ही गया होगा की इससे किस प्रकार बचा जा सकता है? आपको ये लेख कैसा लगा हमें कमेन्ट में जरूर बताएं। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा विडिओ भी देख सकते हैं।
H2S कौन सी गैस होती है?
H2S Gas जिसे की Hydrogen Sulphide Gas भी कहा जाता है एक बेहद ही खतरनाक और जानलेवा गैस है। जो किसी भी इंसान को मिनटों में मार सकता है। H2S Gas दुनिया भर में Oil & Gas इंडस्ट्री में सबसे बड़ी संख्या में मौतों का कारण बनता है। इस आर्टिकल में मैं आपको इसी गैस के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ की H2S Gas Kya Hai? ये कहाँ पाया जाता है? H2S Gas की Properties क्या क्या होती हैं?
h2s गैस मानव शरीर को क्या करती है?
जब H2S साँस के द्वारा अंदर जाता है तो यह फेफड़ों से तुरंत खून में चला जाता है, जहां यह दिमाग में सांस लेने के सिस्टम को तेजी से Paralyzed बना सकता है और फेफड़ों को काम करना बंद कर सकता है, जिससे कुछ ही मिनटों में दम घुटने से मौत हो सकती है।
h2s कहाँ पाया जाता है?
H2S गैस Highly Toxic यानि की बेहद जहरीला गैस (Toxic Gas) होता है जो की नेचर में ऑर्गैनिक मटेरियल्स के सड़ने से पैदा होता है। लेकिन इसके साथ साथ ये Process Facilities जैसे की Treatment Plants, Sewers, Wastewater और Sewage Treatment Plant में आमतौर पर पाया जाता है।