इस आर्टिकल में आपको JSA Sample All Activities को आप PDF Download कर सकते हैं। JSA Kya Hota Hai और JHA Kya Hota Hai और इसे Format में कैसे बनाया जाता है इसके बारे में मैं पहले ही लेख लिख चुका हूँ, आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते हैं। ये आर्टिकल सिर्फ आपको JSA Sample All Activities की PDF Copy कैसे Download करना है इसके बारे में बताने वाला हूँ।
दोस्तों! कभी कभी हमें ये तो पता होता है की हमें JSA/JHA कैसे बनाना है लेकिन हमें इसे बनाने और टाइप करने के लिए काफी समय की जरूरत होती है इसीलिए हमें कुछ पहले से बना हुआ रेडी तो उज़ JSA Sample Activity की जरूरत होती है जिसे हम अपना रेफ्रन्स देकर और इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से चेंज करके बना सकें।
JSA Sample All Activities
जो JSA Sample Activities को मैं आपको Download करके बताने वाला हूँ उसमें सभी प्रकार की Construction Activities को कवर किया गया है जो सभी प्रकार के काम के हिसाब से इसे बनाया गया है। इसमे नीचे लिखे गए निम्नलिखित JSA Sample की Activities को शामिल किया गया है:-
JSA/JHA on Concreting of Tall Columns
Erection of Roof Truss
Brick Masonry Work
Concreting of Rate
Dismantling of Jump Form
Erection construction equipment
Handling and Placement of Reinforcement
Slip Form Erection
Excavation on Soil
Mechanical Excavation
Painting on the External Wall of the Building
Fabrication of Reinforcement Work
RCC ay height using Pumped Concrete
Rock Breaking with Pneumatic Equipment/Breaker
Scaffolding Erection and Dismantling
Shuttering and De-shuttering at Height
Shuttering and De-shuttering at Height
Dismantling and Chipping of Concrete
Plastering of Walls & Ceiling
JSA on Rock Blasting
Disposal & dumping of excavated earth
Roof Insulation and Water Proofing
Erection of Roofing Sheets/Pre-cast slabs on roof
Shell Painting
Radiography
Erection of beams and columns
Tower Crane Erection
Handling of Steam Generator
Hydro Testing of Pipes / Vessels
Condenser Erection Works
Tank Modification & Repair Work
Hot Work Activities
Confined Space Entry
Manual Handling
PWHT
JSA Sample All Activities- PDF Download
अब मैं आपको बताता हूँ की आप JSA Sample Construction Activities की Free PDF File को किस प्रकार से Download कर सकते हैं। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और उन्हें जरूर शेयर करें जिन्हें इसकी जरूरत हो। अब मैं आपको इसको डाउनलोड करने के तरीके को बता देता हूँ ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो। आइए अब JSA Sample की Activities को फ्री में डाउनलोड करने का तरीका जान लेते हैं।
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे 15 सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखाई देगा। आपको कुछ समय प्रतीक्षा करना है उस दौरान आपको कुछ विज्ञापन भी दिखाई देंगे ये विज्ञापन से हमें इस वेबसाईट को मैन्टैन करने में सहायता मिलती है। कुछ समय वेट करने के बाद टाइमर बंद हो जाएगा और वहाँ पर नीचे ही डाउनलोड का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने मोबाईल या लैपटॉप पर JSA Sample Activities की PDF File को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।